मैं फाइटर हूं! न शिक्षा-न घर-न पैसा, पिता ने भूखे सुलाया, बहन का मर्डर, कैंसर ने घेरा …फिर भी मिसाल बनी आंचल

दिल्ली. मैं सर्वाइवर नहीं फाइटर हूँ, जब से पैदा हुई लड़ रहीं हूं ,कभी पिता से, कभी समाज से, कभी कैंसर से…. ये कहना है दिल्ली की ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर आंचल शर्मा का जिन्हे 32 साल की उम्र में कैंसर का पता चला वो भी थर्ड स्टेज में लेकिन वो इस जानलेवा बीमारी से डरी नहीं बल्कि प्लान किया कि परिवार को बताए बिना कैसे इस बीमारी से लड़ा जा सकता है. माय नेशन हिंदी से आंचल ने अपने जीवन के अब तक के सफर को साझा किया।….. Read More